(१ )
अँधेरे दिल में शमा जलाने कि आरज़ू अभी बाकी हैं,
इश्क़ में जलकर राख़ होने कि तमन्ना अभी बाकी हैं ।
(२)
कमल कि कलि हो या सुरीली नगमा हो तुम,
कायनात हो या दो जहान हो तुम ।
महफ़िल - ए - ज़िंदगी हो या कोई हसीन ख्वाब हो तुम,
अए हुस्न कि मलिका
लाजवाब हो तुम । ।
अँधेरे दिल में शमा जलाने कि आरज़ू अभी बाकी हैं,
इश्क़ में जलकर राख़ होने कि तमन्ना अभी बाकी हैं ।
(२)
कमल कि कलि हो या सुरीली नगमा हो तुम,
कायनात हो या दो जहान हो तुम ।
महफ़िल - ए - ज़िंदगी हो या कोई हसीन ख्वाब हो तुम,
अए हुस्न कि मलिका
लाजवाब हो तुम । ।
No comments:
Post a Comment